अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को राजस्थान के दौरे पर थे. वो वहां चुनाव प्रचार के सिलसिले में गए है. इस दौरान जालोर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, “अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया.”
दरअसल, राहुल गांधी जनसभा में PM मोदी का जिक्र कर निशाना साध रहे थे. इसी दौरान जनसभा में कुछ लोग पनौती पनौती चिल्लाने लगे. इस पर राहुल ने कहा, “अच्छा भला वहां हमारे लड़के वहां वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया. टीवी वाले ये नहीं कहेंगे. लेकिन जनता जानती है”. इसके बाद राहुल गांधी फिर PM मोदी का जिक्र कर निशाना साधने लगे.
पनौती 😉 pic.twitter.com/kVTgt0ZCTs
— Congress (@INCIndia) November 21, 2023
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम की विश्व कप में हार के बाद से सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पनौती शब्द ट्रेंड कर रहा है.
राहुल गांधी के द्वारा पनौती शब्द के प्रयोग करने से बीजेपी और कांग्रेस में सियासी घमासान शुरू हो गया है. जहां बीजेपी राहुल के इस बयान की निंदा कर रही है वही कांग्रेस राहुल के इस बयान के सपोर्ट में है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क