पहलवानों को हिरासत में लिए जाने पर टोक्यो ओलिंपिक विजेता नीरज चोपड़ा ने दी प्रतिक्रिया

0
260
Photo: IANS
The Hindi Post

बीते दिन दिल्ली पुलिस ने पहलवानों – बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और अन्य प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया था. सभी बीजेपी सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान, पहलवान जंतर-मंतर से नए संसद भवन की ओर मार्च करना चाह रहे थे.

इस पूरे वाकये को लेकर स्टार खिलाड़ी ओर टोक्यो ओलिंपिक (2021) के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. नीरज चोपड़ा ने साक्षी मलिक के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “यह देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा है. इससे निपटने का एक बेहतर तरीका होना चाहिए था.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post