विश्‍व चैम्पियनशिप में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतकर नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास

0
264
फाइल फोटो/आईएएनएस
The Hindi Post

भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल जीत लिया है. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के इतिहास में स्वर्ण पदक जीतने वाले वह पहले भारतीय है.

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 बुडापेस्ट (हंगरी) में रही है.

पिछले कुछ महीनों से चोट से परेशान चल रहे चोपड़ा ने हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में अपनी दूसरी बारी में 88.17 मीटर के विशाल थ्रो के साथ प्रतियोगिता में बाजी मार ली.

पाकिस्तान के अरशद नदीम ने इस प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है. पाकिस्तान के लिए यह पहला विश्‍व चैम्पियनशिप पदक है. नदीम का भाला, 87.82 की दूरी पर गिरा.

चेक गणराज्य के याकूब वडलेज को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post