विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने कितनी धनराशि जीती?

0
270
Photo: X (Twitter)
The Hindi Post

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जेवलिन थ्रोअर (भाला फेंक खिलाड़ी) नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के इतिहास में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाने के साथ ही 70,000 डॉलर (लगभग 58 लाख रुपये) की पुरस्कार राशि जीती है.

नीरज ने 88.17 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो (भाले को फेंका था) फेंका था. उनके बराबर का प्रदर्शन कोई अन्य खिलाड़ी नहीं कर पाया. इसलिए उन्हें विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में स्वर्ण पदक से नवाजा गया है.

इस बीच, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने दूसरा स्थान हासिल किया है. उनका भाला 87.82 मीटर की दूरी तय कर पाया. वह दूसरे स्थान पर रहे और उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा है.

उन्होंने 35,000 डॉलर (लगभग 29 लाख रुपये) की पुरस्कार राशि जीती है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post