मंगल ग्रह पर कैसा दिखता है सूर्यास्त का नजारा, फोटो आई सामने

0
433
Photo Credit: NASA/JPL/Caltech Via IANS
The Hindi Post

NASA के Ingenuity Mars हेलीकॉप्टर ने हाल ही में अपनी 45वीं उड़ान भरी थी और लगभग एक-तिहाई मील (0.5 किलोमीटर) की यात्रा ही की थी जब उसने मंगल ग्रह पर हो रहे सूर्यास्त का एक भव्य शॉट लिया (क्लिक कर लिया) था.

स्पेस.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, इस छोटे हेलिकॉप्टर के हाई-रिजॉल्यूशन रंगीन कैमरे ने 22 फरवरी को सूर्य को कैप्चर (फोटो क्लिक कर ली थी) कर लिया था.

इस फोटो में सूर्य एक पहाड़ी की चोटियों के क्षितिज से कुछ दूरी पर ऊपर की ओर नजर आ रहा है.

Ingenuity हेलिकॉप्टर 18 फरवरी, 2021 को जेजेरो क्रेटर (Jezero Crater) के तल पर NASA के Perseverance rover (नासा के प्रिसवरेंस रोवर) के साथ उतरा था.

मात्र 1.8 किलोग्राम वजनी, इस हेलीकाप्टर ने यह साबित कर दिया है कि मंगल ग्रह के हल्के वातावरण के बावजूद यहां हवाई अन्वेषण (जांच) करना संभव है.

Space.com ने रिपोर्ट किया कि िंगेनुइटी हेलीकाप्टर अब कुल 46 बार उड़ भर चुका है. इसमें कुल मिला के 10.1 किमी की दूरी तय की है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post