अमेजन के सीनियर मैनेजर की हत्या: कम उम्र के युवकों ने दिया हत्या को अंजाम, हत्या की वजह आई सामने, दो गिरफ्तार

0
390
The Hindi Post

दिल्ली पुलिस ने अमेजन के वरिष्ठ प्रबंधक हरप्रीत सिंह की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए युवकों की उम्र केवल 18 साल है.

एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि जांच में पता चला है कि यह घटना रोडरेज (सड़क पर झगड़ा) को लेकर हुई.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “भजनपुरा के सुभाष मोहल्ले के रहने वाले बिलाल गनी उर्फ मल्लू को देर रात (बुधवार) करीब दो बजे सिग्नेचर ब्रिज के पास से पकड़ा गया है.”

जबकि मोहम्मद समीर उर्फ माया को सीमापुरी इलाके से गिरफ्तार किया गया है.

सोहेल उर्फ बावर्ची, मोहम्मद जुनैद उर्फ मामा बिरयानी और अदनान उर्फ डॉन को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात करीब 11:37 बजे हरप्रीत सिंह और उनके रिश्तेदार गोविंद बाइक पर सवार होकर गली नंबर 8 (भजनपुरा में) के पास से गुजर रहे थे. तभी एक स्कूटी और एक बाइक पर सवार पांच लोगों ने उन्हें रोक लिया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमलावरों ने बिना उकसावे के फायरिंग की और मौके से भाग निकले.” चश्मदीदों के मुताबिक, वो पांच हमलावर थे, जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया. उन पांच लोगों में से एक ने हरप्रीत और गोविन्द के सिर में गोली मार दी. इस हमले में हरप्रीत की तो मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, उनसके मां गोविंद गंभीर रूप से घायल हो गए. वारदात को अंजाम देकर युवक भाग निकले.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि गोविंद को भी गोली लगी है और उसका एलएनजेपी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

क्या हुआ था उस रात?

बिलाल से पूछताछ करने पर उसने खुलासा किया कि वह अपने चार अन्य साथियों – माया, सोहेल, जुनैद और अदनान के साथ नॉर्थ घोंडा, भजनपुरा में माया के घर पर पार्टी कर रहे थे.

रात के लगभग 10:30 बजे (मंगलवार रात), सभी वहां से न‍िकले. भजनपुरा के सुभाष विहार में 36 साल के हरप्रीत सिंह अपने मामा गोविंद सिंह के साथ बाइक से कही जा रहे थे. तभी भजनपुरा की एक संकरी गली में पांचों युवकों का सामना हरप्रीत और गोविंद से हो गया. संकरी गली होने की वजह से दो गाड़ियां एक साथ नहीं निकल सकती थी. हरप्रीत और पांच लड़को का ग्रुप, गाड़ी पहले निकालने को लेकर बहस करने लगे.

इस दौरान, जुनैद गोविंद को थप्पड़ मारने के लिए अपनी गाड़ी से उतरा. जब हरप्रीत और गोविंद ने मारपीट का विरोध किया तब माया नाम के युवक ने गोली चला दी. गोली हरप्रीत और गोविंद दोनों को लगी. पांचों हमलावर, हरप्रीत और गोविंद को मौके पर छोड़ कर भाग निकले.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post