सांसद नवनीत राणा का मुंबई के लीलावती अस्पताल में डॉक्टरों ने करवाया एमआरआई (MRI) स्कैन

The Hindi Post

अमरावती (महाराष्ट्र) से निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। उनको गर्दन और शरीर के कई हिस्सों में दर्द की शिकायत हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनको स्पॉन्डिलाइटिस की समस्या भी हैं। इसलिए आज डॉक्टर्स ने उनका एमआरआई (MRI) स्कैन करवाया। इसके साथ ही उनकी अन्य जांचे भी की गई।

नवनीत राणा परसों (गुरुवार) भायखला जेल से रिहा होने के बाद बांद्रा में लीलावती अस्पताल में भर्ती हो गई थी। उनको और उनके विधायक पति रवि राणा को गुरुवार को जेल से रिहा किया गया था। रवि राणा रायगढ़ जिले के जेल में बंद थे। दोनों पति-पत्नी को 12 दिन जेल में बिताने पड़े। राणा दंपति को मुंबई की सेशन कोर्ट से कुछ शर्तों के साथ जमानत मिली थी।

जेल से रिहा होने के बाद नवनीत राणा ने पीठ में दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद उनको एडमिट करवाना पड़ा था। जेल से रिहा होकर रवि भी सीधे अस्पताल पहुंचे थे और अपनी पत्नी नवनीत से मिले थे। 12 दिनों के बाद हुई इस मुलाकात से सांसद भावुक हो गई थी और रो पड़ी थी।

राणा दंपति को 23 अप्रैल को खार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज होने के बाद गिरफ्तार किया गया  था। ठाकरे के निजी आवास के बाहर ‘हनुमान चालीसा’ का जाप करने की उनकी योजना के लिए राजद्रोह, सार्वजनिक शांति भंग करने, उकसाने वाले बयान देने और अन्य धाराओं सहित कई आरोप लगाए गए थे।

विशेष लोक अभियोजक प्रदीप घरात ने तर्क दिया कि हनुमान चालीसा का जाप धार्मिक भावनाओं को भड़का सकता है, जिसका राणा के वकीलों ने कड़ा विरोध किया था।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!