जबलपुर के कांग्रेस दफ्तर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़, कमल नाथ ने कार्रवाई की मांग की

The Hindi Post

जबलपुर/ भोपाल | कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाए जाने के ऐलान से बजरंग दल के कार्यकर्ता गुस्से में हैं. मध्य प्रदेश के जबलपुर में तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के दफ्तर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और दफ्तर के बाहर लगे पोस्टरों को भी फाड़ दिया.

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने इस घटना की निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की है.

जबलपुर के कांग्रेस दफ्तर में गुरुवार की दोपहर को बजरंग दल के कार्यकर्ता घुस गए और उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी. उन्होंने दफ्तर के बाहर लगे ताले को तोड़ दिया और टीन के शेड को भी उखाड़ दिया. इतना ही नहीं उन्होंने दफ्तर के बाहर लगे कांग्रेस नेताओं के बैनर पोस्टर फाड़ दिए.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कांग्रेस दफ्तर का ताला तोड़ने और तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं आरोपियों की पहचान वीडियो फुटेज से की जाएगी.

इस घटना को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने खेद जताया है और ट्वीट कर कहा, “आज जबलपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में घुसकर नारेबाजी और तोड़फोड़ की. इससे भी ज्यादा दुख की बात यह है कि तोड़फोड़ करने वालों को रोकने में पुलिस ने कोई विशेष कार्यवाही नहीं की.”

उन्होंने आगे कहा, “मैं मुख्यमंत्री से जानना चाहता हूं कि क्या अब उनकी सरकार और भारतीय जनता पार्टी ने सभी लोकतांत्रिक तरीके छोड़ दिए हैं और जनता के बीच पूरी तरह से पैर उखड़ने के बाद कांग्रेस पार्टी के ऊपर सीधा हमला करने का मन बना लिया है.”

कमलनाथ ने कहा, “मुख्यमंत्री, अगर आपकी लोकतंत्र में जरा भी आस्था है तो तोड़फोड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें और यह भी सुनिश्चित करें कि मध्यप्रदेश में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो. मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी कहना चाहता हूं कि उन्हें अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक संघर्ष के लिए तैयार रहना चाहिए.”

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!