विश्व कप फाइनल मैच में न बुलाए जाने पर कपिल देव ने दी अपनी प्रतिक्रिया

0
191
Photo: IANS
The Hindi Post

अहमदाबाद | भारत के 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने रविवार को दावा किया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 का फाइनल देखने के लिए ‘आमंत्रित नहीं’ किया था.

एबीपी न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में जब कपिल देव से यह पूछा गया कि क्या वह ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल देखने जाएंगे तो उन्होंने दावा किया कि उन्हें मैच के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था.

कपिल देव ने कहा, “मुझे नहीं बुलाया गया था इसलिए मैं नहीं गया. मैं तो चाहता था कि 1983 की विश्व कप विजेता टीम मेरे साथ होती. इतने (सारे) लोग हैं. इतनी जिम्मेदारी है. कभी-कभी लोग भूल जाते हैं.”

कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम ने 1983 में फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार वनडे विश्व कप ट्रॉफी जीती थी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post