लखनऊ के हजरतगंज स्थित बैंक में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

0
231
The Hindi Post

लखनऊ के हजरतगंज स्थित एक बैंक में सोमवार शाम को अचानक आग लग गई. आग लगने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई और आग को बुझाने का प्रयास किया गया. फिलहाल आग को बुझा लिया गया है और किसी तरह की जनहानि की कोई सूचना नहीं है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग लगने के समय बैंक में कई लोग मौजूद थे. रिपोर्ट्स में आगे बताया गया है कि कई लोगों को बिल्डिंग का शीशा तोड़ कर निकाला गया. बैंक से कई लोगों ने कूदकर जान बचाई.

एडिशनल DCP (सेंट्रल), मनीषा सिंह ने ANI को बताया कि आग पर काबू कर लिया गया है. जो लोग अंदर थे उन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. किसी भी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है.

वही फायर अफसर मंगेश कुमार ने बताया कि आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट है. पेपर आदि के कारण आग फैल गई. उन्होंने कहा कि आग बुझ चुकी है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post