मवेशी चोर होने के संदेह में व्यक्ति की पीट-पीट कर निर्मम हत्या
पश्चिम त्रिपुरा जिले में मवेशी चोर होने के संदेह में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. इस शख्स को ग्रामीणों ने इतना मारा की उसकी जान चली गई.
एक पुलिस अधिकारी ने PTI को बताया कि FIR दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना की जांच की जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक का नाम नंदू सरकार है. वो पूर्वी चंद्रपुर का रहने वाला था. यह घटना गुरुवार सुबह की है. गांव के कुछ लोगों ने चंदू को मवेशी चोर होने के शक में पकड़ लिया और बिजली के खंबे से बाद दिया और उसे जमकर पीटा.
सूचना मिलने पर, पुलिस मौके पर पहुंची और नंदू को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया. लेकिन इलाज के दौरान नंदू की मौत हो गई.
पूर्वी अगरतला पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी राणा चटर्जी ने PTI को बताया कि मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे लेकिन हो सकता है कि उसे आंतरिक रूप से घातक चोटें लगी हों, जिसके कारण उसकी मौत हो गई.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क