वैलेंटाइन्स डे पर मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ शेयर की अपनी एक रोमांटिक फोटो

Photo: Instagram@malaikaaroraofficial
वैलेंटाइन डे के मौके पर मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने खुल कर अपने प्यार का इजहार किया. इस खास मौके पर मलाइका ने अर्जुन के साथ अपनी एक रोमांटिक फोटो शेयर की जो वायरल हो रही है.
इस फोटो में मलाइका और अर्जुन के बीच बेहद मजबूत लव बॉन्ड दिख रहा है. मलाइका ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. फोटो में देखा जा सकता है कि मलाइका अर्जुन के गले लगी है और अर्जुन उनको माथे पर चुम रहे है.
इस फोटो पर सात लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके है और ढेरो कमैंट्स भी आए है. मलाइका ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा “Mine”.
सुबह मलाइका ने इस तस्वीर को शेयर किया और शाम को अर्जुन ने एक और फोटो शेयर की. यह भी एक रोमांटिक फोटो है. इस फोटो पर अब तक तीन लाख के करीब लाइक्स आ चुके है.
गौरतलब है कि मलाइका और अर्जुन एक दूसरे को लम्बे समय से डेट कर रहे है. दोनों अक्सर अपनी फोटोज को इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए शेयर करते है.
मलाइका ने साल 2017 में अरबाज खान से तलाक ले लिया था. मलाइका और अरबाज का एक बेटा है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क