आईपीएल में ब्रेक दिलाने के नाम पर क्रिकेटर से ठगी
लखनऊ | क्रिकेट खिलाड़ी अभिलेख सिंह के साथ ठगी का मामला सामने आया है. आईपीएल में ब्रेक दिलाने के नाम पर उनके साथ ठगी की गई. उनसे पांच लाख रूपए की ठगी हुई है.
अभिलेख ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद गौतमपल्ली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
लखनऊ के स्पोर्ट्स कॉलेज से पासआउट अभिलेख ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि 2019 में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में एक अभ्यास मैच के दौरान उनकी मुलाकात कृष्ण कुमार झा से हुई थी.
अभिलेख ने अपनी शिकायत में कहा, “कृष्णा कुमार झा ने मुझे आईपीएल में खेलने का लालच दिया और 17 लाख रुपए की मांग की. मैंने इतनी बड़ी राशि का भुगतान करने में असमर्थता व्यक्त की. फिर उसने मुझे दूसरी डील में फंसाया और मुझसे 5 लाख रुपए मांगे. मैंने अपने माता-पिता से पैसे लिए और फिर चेक के माध्यम से भुगतान किया पर मुझे आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला.”
बाद में, जब अभिलेख को खेलने का कोई मौका नहीं मिला, तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे. अभिलेख का आरोप है कि पैसे वापस मांगने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई.
एडिशनल डीसीपी, पुलिस मुख्यालय, अखिलेश सिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है.
उन्होंने कहा, हमने आरोपी का पता लगाने के लिए साइबर सेल की मदद ली है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)