‘मैंने प्यार किया’ के म्यूजिक डायरेक्टर राम लक्ष्मण का निधन

0
404
The Hindi Post

नागपुर | बॉलीवुड और मराठी फिल्मों के मशहूर संगीतकार ‘राम लक्ष्मण’ यानी विजय पाटिल का शनिवार तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी। वह 79 साल के थे। उनके बेटे अमर ने बताया, पाटिल को दिल का दौरा पड़ा है। उनके पिता ने हाल ही में कोविड -19 वैक्सीन की दूसरी खुराक ली थी।

राम लक्ष्मण की जोड़ी के रूप में, पाटिल ने अपने साथी सुरेंद्र के साथ, पिछले चार दशकों में कई बड़ी हिंदी और मराठी फिल्मों के लिए संगीत तैयार किया था।

इनमें ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘एजेंट विनोद’, ‘तराना’, ‘100 दिन’, ‘हम से बढ़कर कौन’ जैसी फिल्मों के लिए ब्लॉकबस्टर गीत दिए हैं।

लता मंगेशकर सहित बॉलीवुड की शीर्ष हस्तियों ने पाटिल के निधन पर शोक व्यक्त किया है – सफल टीम के ‘लक्ष्मण’, जिसके ‘राम’ (सुरेंद्र) का 45 साल पहले निधन हो गया था।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post