24 घंटो में 40 परसेंट बढ़े कोरोना के मामले; 6 महीनों में सबसे बड़ा उछाल

File Photo (IANS/Qamar Sibtain)

The Hindi Post

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 3,016 नए मामले दर्ज किए हैं. कल के मुकाबले, कोरोना के मामलों में 40 परसेंट का उछाल देखने को मिला हैं. बुधवार (29 मार्च, 2023) को कोरोना के 2,151 केस दर्ज किए गए थे. यह सभी आकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए हैं.

बताया जा रहा हैं कि पिछले 6 महीनों में ये कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं. बीते साल 2 अक्टूबर को कोरोना के 3,375 केस दर्ज किए गए थे.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना के सक्रिय मामले (एक्टिव केस) बढ़कर 13,509 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 1,396 लोग ठीक भी हुए हैं.

भारत में कोरोना से अब तक 5,30,862 लोगों की मौत हो चुकी हैं. इसका अलावा कुल 4,41,68,321 (4 करोड़ 41 लाख 68 हजार 321) लोग ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही कोरोना वैक्सीन की अब तक 220.65 करोड़ से ज्यादा खुराक लग चुकी हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!