कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, इस साल एक दिन में आए सबसे ज्यादा केस

0
504
फोटो: आईएएनएस
The Hindi Post

देश में कोरोना के मामलों में तेज बढ़ोतरी हो रही हैं. शुक्रवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 6,050 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. पिछले साल 23 सितम्बर को कोरोना के 5,383 दैनिक मामले सामने आए थे.

देश में मंगलवार को कोरोना के 3,038 और बुधवार को 4,435 मामले दर्ज किए गए थे. गुरुवार को 5,335 मामले सामने आए थे और शुक्रवार को यह आकड़ा 6,000 के पार चला गया. इस साल पहली बार 24 घंटो में 6,000 से ज्यादा केस रिकॉर्ड हुए हैं.

इन आकड़ों पर गौर किया जाए तो पता चलता हैं कि हर बीतते दिन के साथ कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही हैं.

देश में कोरोना के सक्रिय केस यानी उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 28,303 हो गई है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post