The Hindi Post
26 नवंबर 2022 को न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रहे एअर इंडिया के विमान में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा पर 4 महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया है. यानि अब चार महीनों तक शंकर मिश्रा एयर इंडिया की किसी भी फ्लाइट में यात्रा नहीं कर सकेगा. फिलहाल, शंकर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं. उसे 6 जनवरी को दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था.
इस मामले में DGCA का कहना है कि एअर इंडिया ने शंकर मिश्रा को विमान में बैठने पर चार महीने का बैन लगा दिया हैं. इन सबके बीच अन्य एयरलाइंस भी मिश्रा पर इसी तरह का प्रतिबंध लगा सकती है. इससे पहले एअर इंडिया ने मिश्रा पर 30 दिनों का बैन लगाया था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
The Hindi Post