पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर फायरिंग, पैर में लगी गोली

0
976
फोटो वाया आईएएनएस
The Hindi Post

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गुरुवार (3 नवंबर) को घायल हो गए. उनकी रैली में गोलीबारी हुई. फायरिंग होने से इमरान खान घायल हो गए. खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, फायरिंग की यह घटना गुजरांवाला के अल्लाहवाला चौक पर हुई.

फायरिंग होने से मौके पर भगदड़ मच गई. लोग अपनी जान बचा कर भागे.

Geo न्यूज के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री के पैर में गोली लगी है. बताया जा है रहा है कि वह सुरक्षित है. पुलिस के मुताबिक, इमरान खान के कंटेनर पर फायरिंग करने वाले संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Geo न्यूज ने रिपोर्ट किया कि पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) नेता फैसल जावेद सहित कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं.

खान इस्लामाबाद की ओर अपनी पार्टी के मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं. यह मार्च 29 अक्टूबर को लाहौर के लिबर्टी चौक से शुरू हुआ था.

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुजरांवाला में हुई गोलीबारी की घटना की निंदा की है. शरीफ ने इमरान पर फायरिंग की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की.

उन्होंने गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह को निर्देश दिया है कि वह पुलिस महानिरीक्षक और पंजाब के मुख्य सचिव से घटना की तत्काल रिपोर्ट ले.

इमरान की पार्टी के नेता फैसल जावेद ने कहा कि ऐसी जानकारी मिली है कि एक शख्स की जान चली गई है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post