हिमाचल : लगभग 6 घंटों तक केबल कार बीच हवा में फंसी रही, सभी 11 यात्रियों को बचाया गया

The Hindi Post

परवाणू (हिमाचल प्रदेश) | राज्य के सोलन जिले के प्रसिद्ध टिम्बर ट्रेल निजी रिसॉर्ट में रेस्क्यू किए जाने से पहले दो वरिष्ठ नागरिकों सहित ग्यारह लोग लगभग छह घंटे तक केबल कार में बीच-हवा में फंसे रहे।

पुलिस उपाधीक्षक प्रणव चौहान ने मीडिया को बताया कि एक अन्य केबल कार ट्रॉली तैनात कर सभी पर्यटकों को बचाया गया।

पुलिस के मुताबिक, केबल कार आधे रास्ते ही पहुंची थी कि ट्रॉली के शाफ्ट में खराबी आ गई।

मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बचाव अभियान का जायजा लिया।

फंसे हुए पर्यटकों द्वारा एक वीडियो संदेश में मदद की अपील करते हुए कहा गया कि वे दो घंटे से अधिक समय से केबल कार में फंसे हुए हैं, लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली है।

बचाए गए यात्रियों में से एक अनीता गर्ग ने कहा कि वे पांच से छह घंटे तक फंसे रहे।

इस रिसोर्ट में आकर्षण का केंद्र है केबल कार से टिम्बर हाइट्स की यात्रा। रिसोर्ट शिवालिक हिल्स (पहाड़ियों) पर स्थित है।

तीन महीने से भी कम समय में भारत में केबल कारों से जुड़ी यह दूसरी घटना है।

झारखंड के देवघर में त्रिकूट पहाड़ियों को जोड़ने वाली दो केबल कारों के अप्रैल में तकनीकी खराबी के कारण टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई थी।

टिम्बर ट्रेल में इसी तरह की घटना 13 अक्टूबर 1992 को हुई थी, जब डॉकिंग स्टेशन के पास केबल टूट गई थी और 11 यात्रियों को ले जा रही केबल कार पीछे की ओर खिसक गई थी।

दहशत में, ऑपरेटर कार से कूद गया था और एक चट्टान पर गिरने के बाद उसकी मृत्यु हो गई थी।

आईएएनएस

 

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!