भारत में अत्यधिक संक्रामक नए ओमिक्रॉन सब वेरिएंट बीएफ.7 का पता चला, बढ़ी टेंशन

0
456
सांकेतिक तस्वीर (पिक्साबे)
The Hindi Post

नई दिल्ली | एक तरफ जहां ताजा कोविड मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ  फिर से खतरा मंडराने लगा है. एक नया ओमिक्रॉन (कोरोनावाइरस) सब वेरिएंट मिला है जो देश में नए सिरे से खतरा पैदा कर सकता है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर द्वारा बीएफ.7 के पहले मामले का पता लगाया गया है. बीएफ.7 नाम का यह नया ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) अत्यधिक संक्रामक माना जा रहा है और इसमें अधिक संचरण क्षमता है.

विज्ञापन
विज्ञापन

चीन में मंगोलिया के एक क्षेत्र से उभरने के बाद ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट ‘बीए.5.1.7 और बीएफ.7’ अब अन्य हिस्सों में फैल रहा हैं और नया खतरा पैदा कर रहा हैं.

कथित तौर पर, ओमिक्रॉन वेरिएंट बीएफ.7 और बीए.5.1.7 चीन में कोविड -19 के मामलों में हालिया उछाल के लिए जिम्मेदार हैं. हालांकि, विशेषज्ञों ने आगामी त्योहारी सीजन से पहले एहतियात रखने की सलाह दी है.

आईएएनएस


The Hindi Post