भारत में पिछले 24 घंटो में कोविड से जितनी मौतें हुई हैं वो हैं 6 महीनों में सबसे ज्यादा

फोटोः कमर सिब्तैन/आईएएनएस

The Hindi Post

नई दिल्ली | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में, भारत में कोविड-19 से 27 लोगों की मौत हुई है. ये पिछले छह महीनों में एक दिन में सबसे अधिक मौतें हैं.

पिछली बार एक दिन में सबसे अधिक 20 मौतें 15 अक्टूबर, 2022 को हुई थीं. मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 5,31,091 हो गई है. 24 घंटे में दिल्ली में छह मौतें हुईं हैं. वही महाराष्ट्र में चार, राजस्थान में तीन और छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में एक-एक मौत हुई हैं. छह मौतें केरल में हुई हैं.

इसी अवधि में (24 घंटो में) 10,753 नए मामले सामने आए, इससे सक्रिय संक्रमणों की संख्या 53,720 हो गई हैं.

दैनिक और साप्ताहिक सकारात्मकता दर क्रमश: 6.78 और 4.49 दर्ज की गई.

मंत्रालय के मुताबिक, देश भर में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.66 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!