The Hindi Post
CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे शुक्रवार को घोषित कर दिए थे। इन परीक्षाओं में बड़ी संख्या में बच्चों ने 99 या इससे अधिक प्रतिशत हासिल किए है। ऐसी ही एक टैलेंटेड बच्ची है बिहार की श्रीजा (क्लास X) जिसने 99.4 प्रतिशत अंक हासिल करके अपने घरवालों का नाम रोशन कर दिया है। पर श्रीजा की एक संघर्ष भरी कहानी है जो उसको दूसरे बच्चो से थोड़ा अलग बनाती है। श्रीजा की यह कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और सब उसकी तारीफ कर रहे है।
एक वीडियो में श्रीजा की नाना बताती है कि श्रीजा की मां का देहांत तब हो गया था जब श्रीजा केवल चार साल की थी। मां के निधन के बाद श्रीजा के पिता ने दूसरी शादी कर ली। श्रीजा को उसके नाना और नानी ने पाला। उसको नाना-नानी ने पढ़ाया। अब श्रीजा ने कमाल करके दिखा दिया है। उन्होंने क्लास X में 99.4 प्रतिशत अंक हासिल करके बिहार राज्य में टॉप किया है।
मां की मौत हुई तो पिता ने घर से निकाल दिया, दूसरी शादी कर ली. नाना-नानी के घर रहकर श्रीजा ने CBSE की 10वीं में 99.4 फीसदी नंबर लाकर बिहार में टॉप किया है.
नानी की बातें सुनिए और श्रीजा का चेहरा देखिए …इस हिम्मती बच्ची ने क्या कुछ महसूस किया होगा! pic.twitter.com/65HGXu7vpu
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) July 23, 2022
श्रीजा की नानी बताती है कि श्रीजा के पिता उससे कभी मिलने नहीं आए। लेकिन आज उनको पछतावा हो रहा होगा। श्रीजा की उपलब्धि पर उसकी नानी बेहद खुश है। “आज हम बहुत खुश है कि मेरी बेटी ने नाम रोशन कर दिया है। हम तो पाल दिए, अब पछताओ तुम। यह बात हम दामाद के बारे में बोल रहे है। पछताएगा ही न कि छोड़ दिया था। हम तो बहुत खुश है। आज जो हो रहा है वो उनके दरवाजे (घर) पर होता। आज मेरे दरवाजे हो रहा है तो कौन मेरे जैसा भाग्यशाली होगा। बेटी के निधन के बाद दामाद ने छोड़ दिया था और फिर कभी नहीं आए। उन्होंने दूसरी शादी कर ली थी और कभी नहीं लौटे। आज तो हम भाग्यशाली निकले।”
सच में श्रीजा की कहानी काफी प्रेरणा से भरी हुई है। छोटी उम्र में वो दूसरे को हिम्मत देने का काम कर रही है। उसकी नानी ने ही उसे मां का प्यार दिया और पाला। नाना और नानी की परवरिश और मेहनत ने श्रीजा को कमजोर नहीं पड़ने दिया। नतीजा यह है कि यह बेटी आज टॉपर है। सोशल मीडिया पर लोग श्रीजा की तारीफ करते नही थक रहे है।
ऐसी बेटियों का लाखो सलाम
ऐसे हौसलों को लाखो सलाम
ऐसे मतलबी बापो के मूंह पर तमाचा है जो अपने औलादों को लावारिश छोड़ देते हैं
वक्त का तकाज़ा है सब— Dr.Mushir Khan (@drmushir004) July 23, 2022
नानी – नाना को सलाम 🫡 और श्रीजा को बहुत सारी शुभकामनाएँ ।
— Sunil K Chaturvedi (@advskchaturvedi) July 23, 2022
Khoob taraqqi karo beta
— Hamid Rasheed (@hamidrasheed) July 23, 2022
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
The Hindi Post