बाल-बाल बचे गोविंदा…. यह नई जानकारी आई सामने.. रिवॉल्वर में थी इतनी गोलियां …
मंगलवार सुबह गोविंदा घायल हो गए. उनके साथ हादसा हो गया. उनकी अपनी ही रिवॉल्वर से चली गोली उन्हें लग गई. गोली उनके पैर में लगी. इस खबर को सुनकर हर कोई हैरान रह गया. राहत की बात यह है कि गोविंदा के पैर से गोली निकाल दी गई है और अब वो खतरे से बाहर हैं.
अब नई जानकारी सामने आई है कि गोविंदा की रिवॉल्वर का लॉक टूटा हुआ था. लॉक का एक छोटा हिस्सा थोड़ा टूटा था. इस वजह से रिवॉल्वर से गोली चल गई. यही गोली गोविंदा के पैर में जा लगी. शुक्र है कि वह बाल-बाल बच गए.
सूत्रों के अनुसार, गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया.
इस हादसे के समय, रिवॉल्वर में 6 गोलियां लोड थी. एक गोली उनके पैर में लगी. इसके बाद उन्हें Criti Care अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी सर्जरी हुई.
इस हादसे के समय गोविंदा की पत्नी सुनीता कोलकाता में थी. अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा है कि गोविंदा को छुट्टी दिए जाने से पहले कुछ समय तक निगरानी में रखा जाएगा.
इससे पहले दिन में, अभिनेता कृष्णा अभिषेक की पत्नी, अभिनेत्री कश्मीरा शाह अपने गोविंदा से मिलने अस्पताल पहुंची.
कृष्णा अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से गोविंदा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि मामा अब बेहतर महसूस कर रहे हैं. आप सभी की प्रार्थनाओं और प्यार के लिए धन्यवाद. उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस