जेल से बाहर आ गया राम रहीम, मिली बीस दिन की पैरोल

गुरमीत राम रहीम सिंह (फाइल इमेज | आईएएनएस)

The Hindi Post

रोहतक | दुष्कर्म जैसे संगीन मामले में जेल की सजा काट रहा डेरा प्रमुख राम रहीम सिंह को पैरोल पर जेल से रिहा कर दिया गया है. राम रहीम को बीस दिन की पैरोल दी गई है.

जेल से रिहा होने के बाद राम रहीम अब यूपी के बरनावा आश्रम में रहेगा. उसे पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच सुनारियां जेल से बाहर लाया गया. सुबह छह बजे से ही जेल के बाहर हलचल बढ़ गई थी और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया था.

हालांकि, राम रहीम की पैरोल को लेकर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई थी. उन्होंने इस मामले में चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा था कि इस वक्त राम रहीम को पैरोल देना उचित नहीं है, विधानसभा चुनाव पर इसका असर पड़ सकता है. इस सबके बीच देर रात हरियाणा सरकार ने राम रहीम की रिहाई के आदेश जारी कर दिए. प्रशासन ने बताया कि जेल मैनुअल के अनुसार, राम रहीम को नियमों के तहत पैरोल दी गई है, जो इस वर्ष की बची हुई पैरोल में से 20 दिन की है.

पैरोल पर राम रहीम की रिहाई को लेकर चर्चा यह भी है कि विधानसभा चुनावों में लाभ के लिए उसे रिहा किया गया है. हालांकि, उसको पैरोल शर्तों के साथ दी गई है. उसे निर्देश दिया गया है कि वह पैरोल अवधि के दौरान हरियाणा में नहीं रहेगा और न ही सोशल मीडिया पर सक्रिय रहेगा. अगर इन शर्तों का उल्लंघन होता है, तो उसकी पैरोल तुरंत रद्द कर दी जाएगी.

बता दें कि राम रहीम को अदालत ने 2017 में अपनी दो शिष्याओं के साथ बलात्कार के मामले में दोषी ठहराते हुए 20 साल कारावास की सजा सुनाई थी. इसके अलावा, कोर्ट ने राम रहीम और तीन अन्य लोगों को एक पत्रकार की हत्या के लिए भी दोषी ठहराया था.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!