फोन और सामान के लालच में डिलीवरी बॉय की हत्या करने वाले अपराधी को….

The Hindi Post

लखनऊ | लखनऊ के थाना चिनहट क्षेत्र से एक गंभीर अपराधिक घटना सामने आई है. यहां दो व्यक्तियों ने कैश ऑन डिलीवरी पर दो मोबाइल फोन ऑर्डर किए. जब डिलीवरी बॉय भरत कुमार मोबाइल लेकर पहुंचा, तो आरोपियों ने उसकी लैपटॉप चार्जर गला कस कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि दोनों मोबाइल की कीमत लगभग 80 से 90 हजार रुपये थी.

आरोपियों ने न केवल मोबाइल फोन लूटे, बल्कि डिलीवरी बॉय का अन्य सामान भी चुरा लिया और उसकी लाश को डिलीवरी बैग में भरकर इंदिरा नहर में फेंक दिया. मृतक की लाश फिलहाल बरामद नहीं की जा सकी है.

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक आरोपी, आकाश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी, गजानन अभी भी फरार है. गिरफ्तार आरोपी के पास से लूटे गए दोनों मोबाइल बरामद हुए है. इसके अलावा वो अन्य सामान जिनकी भरत को डिलीवरी करनी थी वो भी बरामद हुए है. पुलिस ने भरत की बाइक भी खोज निकाली है, जिसे आरोपियों ने दूसरे इलाके में छिपा दिया था.

घटना की जानकारी देते हुए डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने बताया, “थाना चिनहट में फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय, भरत कुमार, के बारे में 26 सितंबर को आदर्श कोष्ठा, जो फ्लिपकार्ट के एक प्रतिनिधि हैं, द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. डिलीवरी बॉय की गुमशुदगी की जांच थाना स्तर पर की जा रही थी, साथ ही हमारी क्राइम टीम और अन्य टीमें भी इस पर काम कर रही थी. जांच के दौरान, हमें कई बातें संदिग्ध लगी. डिलीवरी बॉय का मूवमेंट, उसकी आखिरी लोकेशन, कितने ऑर्डर उसने डिलीवर किए और कितने डिलीवर नहीं हो सके, ये सब सवाल हमारी जांच का हिस्सा बने. जब हमने कंपनी से डिटेल्स निकाली, तो हमें पता चला कि उस दिन उसने कितने ऑर्डर प्राप्त किए थे और उनमें से कितने डिलीवर हुए. जांच के आगे बढ़ने पर, हमने संदिग्धों से पूछताछ शुरू की. इसी क्रम में, आकाश शर्मा को हिरासत में लिया गया. गहन पूछताछ में, उसने बताया कि उसने और उसके साथी गजानन ने अपने एक मित्र हिमांशु के मोबाइल से दो मोबाइल फोन ऑर्डर किए थे. एक वीवो वी40 प्रो और एक गूगल पिक्सल 7 प्रो है. इनकी कुल कीमत लगभग 90,000 रुपये थी.”

उन्होंने आगे कहा, “जब डिलीवरी बॉय मोबाइल लेकर पहुंचा, तो आकाश और गजानन ने उसे पैसे दिए बिना मोबाइल और अन्य सामान लूटने की योजना बनाई. उन्होंने उसे अपने घर के अंदर बुलाया और वहां एक लैपटॉप चार्जर की मदद से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद, उन्होंने उसकी लाश को फ्लिपकार्ट के बैग में भरकर इंदिरा नहर में फेंक दिया. पुलिस ने आकाश शर्मा को हिरासत में लिया है, और उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. हम दोनों मोबाइल फोन और अन्य लूटे गए सामान भी बरामद कर चुके हैं. लाश को खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोरों से लगातार संपर्क किया जा रहा है. आस-पास के जनपदों में भी खोज अभियान जारी है ताकि जल्द से जल्द लाश बरामद की जा सके. गजानन अभी वांछित है, और उसकी गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी.

आईएएनएस/हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!