कानपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला गैस सिलेंडर, जांच में जुटी पुलिस
कानपुर नगर के पड़ोसी जिले – कानपुर देहात में रेलवे ट्रैक (कानपुर-प्रयागराज रूट) पर एक छोटा गैस सिलेंडर मिला है. हालांकि, ट्रेन के इससे टकराने से बड़ा हादसा हो सकता था.
जानकारी के मुताबिक, नॉर्थर्न सेंट्रल रेलवे के प्रयागराज डिवीजन के पेरम्बूर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एलपीजी का छोटा सिलेंडर मिला है. यहां से मालगाड़ी गुजरने वाली थी पर लोको पायलट ने उससे पहले ही उसे रोक दिया. जिस जगह रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिला है, वो कानपुर देहात जिले में पड़ता है.
बता दे कि मालगाड़ी कानपुर से प्रयागराज जा रही थी. मालगाड़ी के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा के ट्रेन को रोका. यह घटना सुबह 5:50 बजे की है. फिलहाल पुलिस और रेलवे अधिकारी जांच में जुटे हुए है.
और जानकारी मिलने पर इस खबर को अपडेट किया जाएगा.