“पुलिस वाले ने मेरी ब्रा उतार कर ब्रेस्ट पर लात मारी, मेरी पैंट उतारी और…”, आर्मी अफसर की महिला मित्र ने सुनाई आपबीती
भुवनेश्वर (ओडिशा) के एक पुलिस स्टेशन में आर्मी अफसर और उनकी महिला मित्र के साथ कथित तौर पर मारपीट हुई थी. मारपीट करने का आरोप पुलिसकर्मियों पर लगा है. महिला ने मीडिया से बात करते हुए अपनी आपबीती सुनाई थी. उन्होंने बताया था कि पुलिस स्टेशन में उनका शारीरिक और यौन उत्पीड़न किया गया गया. यह बात 15 सितंबर की है.
दरअसल, बात १४-15 सितंबर की रात की है. आर्मी अफसर और उनकी मित्र घर लौट रहे थे. देर रात का वक्त था. कुछ लोगों के समूह ने उनका पीछा किया था. इससे परेशान दोनों नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंचे थे. दोनों FIR दर्ज कराना चाहते थे.
पीड़िता का आरोप है कि उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करने और “बदमाशों” को पकड़ने के लिए एक गश्ती वाहन मौके पर भेजने के लिए कहा था लेकिन मदद करने की बजाय उनके साथ ही दुर्व्यवहार किया गया.
पीड़िता का आरोप है कि पुलिस अधिकारियों ने उनके साथ क्रूरतापूर्ण तरह से मारपीट की थी. महिला ने आरोप लगाया कि उनके कपड़े उतार कर उनका यौन उत्पीड़न किया गया. फिर कथित तौर पर उनके बालों को पकड़कर घसीटा गया और मारपीट की गई.
यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाते हुए महिला ने बताया, “एक लेडी कांस्टेबल ने मेरा गला दबाने की कोशिश की तो मैंने उनका हाथ काट लिया था. मेरे हाथ-पैर बांध कर मुझे एक रूम में डाल दिया गया था. थोड़ी देर बाद एक पुरुष पुलिस अधिकारी ने रूम में आकर मेरी ब्रा उतार दी और मेरी ब्रैस्ट (स्तन) पर लात मारनी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिसकर्मी ने मेरी पैंट नीचे कर दी. फिर उसने अपनी पैंट भी नीचे की और मुझे प्राइवेट पार्ट दिखाने लगा…. मैं मदद के लिए खूब चिल्ला रही थी. इस दौरान आर्मी अफसर को लॉकअप में डाल दिया गया था.”
बता दे कि ओडिशा सरकार ने इस मामले की जांच CID को सौंप दी है. पुलिस द्वारा हमले और दुर्व्यवहार की कथित घटना की गंभीरता को स्वीकार करते हुए एक उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया गया है.
इस मामले में कथित तौर पर शामिल रहे पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)