The Hindi Post
दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटो में 1934 नए मामले दर्ज किए गए। अब राजधानी दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 8.10 प्रतिशत पर पहुंच गई है। यहां अब 5755 सक्रिय मामले है।
बुधवार को राजधानी में 928 नए मामले दर्ज हुए थे। और आज यह मामले दुगने हो गए। गवर्नमेंट हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, किसी भी संक्रमित मरीज की जान नहीं गई । और यह एक बड़ी राहत की बात है।
पिछले 24 घंटो में 1233 कोरोना से अपनी लड़ाई जीत गए है।
जानकारों के अनुसार, ओमिक्रोन के सब वैरियंट की वजह से मामले फिर से बढ़ रहे है लेकिन मरीजों में गंभीर लक्षण नहीं दिख रहे। इस कारण ही अस्पतालों में मरीजों की भर्ती होने की संख्या कम है।
संक्रमित होने पर मरीज का घर पर ही रहकर इलाज हो रहा है। ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में ही ठीक हो रहे है।
बढ़ते कोरोना के बीच, एक्सपर्ट्स लोगों को मास्क लगाने की सलाह दे रहे है।
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
The Hindi Post