परवेज मुशर्रफ के परिवार ने उनके निधन की खबर का खंडन किया, लेकिन कहा – “..उनकी रिकवरी संभव नहीं..”

0
380
परवेज मुशर्रफ (फाइल फोटो | आईएएनएस)
The Hindi Post

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ के परिवार ने उनके निधन की खबरों का खंडन किया है. पाकिस्तान के मीडिया के एक वर्ग में मुशर्रफ के निधन की खबर सामने आने के बाद उनके परिवार ने यह प्रतिक्रिया दी है.

ट्विटर पर परिवार ने कहा कि परवेज मुशर्रफ वेंटीलेटर पर नहीं है. उन्होंने कहा, “अपनी बीमारी के कारण वो (परवेज मुशर्रफ) पिछले तीन हफ्तों से अस्पताल में भर्ती है और उनकी हालत गंभीर है. उनका रिकवर कर पाना मुश्किल है. उनके शरीर के अंग काम नहीं कर रहे. उनके लिए दुआ कीजिये.”

इससे पहले पाकिस्तान की मीडिया के एक वर्ग में रिपोर्ट थी कि मुशर्रफ का निधन हो गया है. पर यह खबर असत्य साबित हुई है क्योंकि परिवार ने ही इसका खंडन कर दिया है.

आपको बताते चले कि परवेज मुशर्रफ 2001 से 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे. वो पाकिस्तान की आर्मी के चीफ भी रहे. कारगिल युद्ध होने का जिम्मेदार मुशर्रफ को ही ठहराया जाता है.

78 साल के मुशर्रफ, मार्च 2016 से दुबई में रह रहे है.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे

 


The Hindi Post