मिठाई के डब्बे में छुपाकर रखे 54 लाख के विदेशी नोटों के साथ यात्री गिरफ्तार

0
604
The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने एक यात्री को 54 लाख के विदेशी नोटों के साथ पकड़ा है. ये नोट मिठाई के डिब्बे में छिपाकर विदेश ले जाए जा रहे थे. सीआईएसएफ ने ये जानकारी दी है.

सीआईएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि आज 6 बजकर 46 मिनट पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर सुरक्षा जांच में लगे जवानों को एक यात्री की गतिविधियां संदिग्ध लगी. जब यात्री के सामान की सघन जांच की गई और आगे पूछताछ के लिए ले जाया गया, तो मिठाई के डिब्बे और एक बैग में छिपाकर रखे गए करीब 2,50,000 सऊदी रियाल बरामद हुए.

यात्री की पहचान जसविंदर सिंह के तौर पर हुई है, जो दिल्ली से स्पाइस जेट की फ्लाइट से दुबई जा रहा था. सीआईएसएफ ने बताया कि सऊदी रियाल इस तरह से बैग की परत और मिठाई के डिब्बे में छिपाए गए थे, ताकि किसी को शक ना हो सके.

यात्री जसविंदर से जब पूछताछ की गई तो वो कोई संतुष्ट जवाब और किसी तरह का दस्तावेज नहीं पेश कर पाया. इसके बाद बरामद किए गए 2,50,000 सऊदी रियाल जिसकी कीमत 54 लाख भारतीय रुपए है और यात्री को आगे की जांच के लिए कस्टम विभाग के हवाले कर दिया गया है.

आईएएनएस


The Hindi Post