कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ FIR, क्या है यह मामला?

The Hindi Post

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ “भारतीय राज्य (इंडियन स्टेट) के खिलाफ लड़ाई” वाली टिप्पणी के लिए FIR दर्ज की गई है.

यह FIR भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कृत्यों, संज्ञेय और गैर-जमानती कार्य के लिए बीएनएस की धारा 152 और 197 (1) डी के तहत दर्ज हुई है.

राहुल ने यह बयान 15 जनवरी को दिल्ली के कोटला रोड पर कांग्रेस पार्टी के नए मुख्यालय के उद्घाटन के दौरान दिया था. इसी को लेकर उनके खिलाफ FIR लिखी गई है.

आपको बता दे कि मोनजीत चेतिया ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने राहुल पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सीमाओं का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.

चेतिया के अनुसार, राहुल गांधी की टिप्पणी कथित तौर पर सार्वजनिक व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है.

शिकायतकर्ता मोनजीत चेतिया ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी का बयान फ्री स्पीच की सीमा को पार कर गया जिससे सार्वजनिक व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा होता है.

चेतिया ने कहा, “यह घोषित करना कि उनकी (राहुल गांधी) लड़ाई भारतीय राज्य के खिलाफ है, इससे आरोपी ने जानबूझकर जनता के बीच विध्वंसक गतिविधियों और विद्रोह को उकसाया है.” शिकायत में कहा गया कि राहुल के बयान को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाना चाहिए.

आखिर राहुल गांधी ने क्या कहा था?

राहुल गांधी ने पार्टी के नए मुख्यालय – इंदिरा भवन में कांग्रेस नेताओं को संबोधित करते हुए कहा था, “यह मत सोचिए कि हम निष्पक्ष स्थिति वाली लड़ाई लड़ रहे हैं. यदि आप मानते हैं कि हम सिर्फ भाजपा नामक राजनीतिक संगठन और आरएसएस के खिलाफ लड़ रहे हैं, तो ऐसा नहीं है. उन्होंने हमारे देश की लगभग हर संस्था पर कब्जा कर लिया है. हम सिर्फ भाजपा नामक राजनीतिक संगठन और आरएसएस से नहीं, बल्कि इंडियन स्टेट से भी लड़ रहे हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!