बहुत ही भयानक! पति ने पत्नी की हत्या कर शव के किए टुकड़े, फिर प्रेशर कुकर में उबाला

सांकेतिक तस्वीर
हैदराबाद | हैदराबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पूर्व सैनिक ने अपनी पत्नी (35) की हत्या कर शव के टुकड़े कर दिए और फिर इन टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबाल दिया.
पुलिस के अनुसार, आरोपी गुरु मूर्ति ने 18 जनवरी को राचकोंडा पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत मीरपेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी वेंकट माधवी लापता है. जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला कि पिछले कुछ दिनों से पति-पत्नी (गुरु मूर्ति और माधवी) के बीच झगड़ा हो रहा था. जब गुरु मूर्ति से सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने इस जघन्य अपराध को कुबूल लिया. आरोपी ने चौंकाने वाले खुलासे किए है.
गुरु मूर्ति ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या की है. उसने कहा कि शव के टुकड़े कर उसने उन्हें प्रेशर कुकर में उबाल दिया. बाद में शव के उबले टुकड़ों को जिल्लेलागुडा की एक झील में फेंक दिया.
पुलिस ने आरोपी का बयान दर्ज कर लिया है. साथ ही सबूत जुटाने के लिए वे झील में माधवी के शव के टुकड़ों की तलाश कर रही है.
आरोपी गुरु मूर्ति सेना से रिटायर्ड है और इस समय कंचन बाग स्थित डीआरडीओ में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहा था. उसने करीब 13 साल पहले माधवी से शादी की थी. उनके दो बच्चे भी हैं.
पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी ने पुलिस में शिकायत इसलिए दर्ज कराई थी ताकि कोई उस पर शक न करे.