कठुआ में पुलिस ने मार गिराया ड्रोन, 7 अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर और 7 स्टिकी बम बरामद

0
1298
The Hindi Post

जम्मू | जम्मू के कठुआ जिले में रविवार सुबह सीमा की ओर से आ रहे एक ड्रोन को पुलिस ने मार गिराया. इस ड्रोन के साथ में एक पेलोड अटैचमेंट था. पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, “जिला कठुआ के थाना राजबाग के तल्ली हरिया चक क्षेत्र में देखी गई ड्रोन गतिविधि के आधार पर, सुबह-सुबह पुलिस की तलाशी दल को सामान्य क्षेत्र में नियमित रूप से भेजा गया.

“आज तड़के, खोजी दल ने सीमा की ओर से उत्तर कोरिया के एक ड्रोन को आते देखा और उस पर गोली चलाई. ड्रोन को मार गिराया गया। ड्रोन के साथ एक पेलोड जुड़ा था जिसकी जांच बम निरोधक विशेषज्ञों द्वारा की जा रही है.”

न्यूज एजेंसी ANI ने कठुआ के एसएसपी के हवाले से रिपोर्ट किया कि, “सात अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर और सात स्टिकी या मैग्नेटिक बम पेलोड में अटैच थे. आगे की जांच जारी है. बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद है.”

यह ड्रोन का भारत में पाकिस्तान से आने का कोई पहले मामला नहीं है. इन ड्रोन के माध्यम से भारत में हथियार भेजे जाने की पहले भी कई घटनाए सामने आ चुकी है.

विज्ञापन
विज्ञापन

जम्मू -कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों के लिए जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान से ड्रोन द्वारा हथियार भेजे जाने के कई मामले सामने आ चुके हैं.

सुरक्षा बलों ने हथियारों की पहले भी कई खेप पकड़ी हैं और सीमा पार के आतंकवादियों और उनके आकाओं के मंसूबों को नाकाम कर दिया है.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post