पत्नी और बच्चे नहीं चाहती थी तो डॉक्टर पति ने खुद की अपनी नसबंदी, वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर किया शेयर

प्रतीकात्मक फोटो (Photo: Hindi Post Dot In)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो सबको हैरान कर रहा है. इस वीडियो में ताइवान के एक डॉक्टर अपनी नसबंदी करते हुए दिख रहे है.
दरअसल, ताइवान के एक सर्जन – डॉ. चेन वेई-नोंग की पत्नी और बच्चे नहीं चाहती थी. इस कारण डॉक्टर चेन ने खुद की नसबंदी करने की सोची. उन्होंने वाइफ की इच्छा पूरी करने के लिए खुद ही अपनी नसबंदी की. यह ऑपरेशन सफल भी रहा. अब वायरल वीडियो पर लोग हैरानी जता रहे है.
आपको बता दे कि इस वीडियो को डॉक्टर चेन ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो ऑनलाइन पोस्ट होते ही वायरल हो गया. लोग डॉक्टर चेन की तारीफ भी कर रहे है और हैरान भी हो रहे है. अन्य लोग इस बात को लेकर संशय में थे कि अगर कुछ ऊंच-नीच हो गई होती तो क्या होता.
View this post on Instagram
11 मिनट के इस वीडियो में डॉ. चेन ने पुरुष नसबंदी की पूरी प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से समझाया और फिर खुद को ऑपरेट किया. डॉ. चेन ने बताया आमतौर पर यह ऑपरेशन 15 मिनट में पूरा होता है, लेकिन उन्हें एक घंटा लग गया क्योंकि उन्होंने इसे खुद अंजाम दिया था.
ऑपरेशन के अनुभव के बारे में डॉक्टर चेन ने बताया कि उन्हें (ऑपरेशन के दौरान) काफी दर्द हुआ. उन्होंने कहा, वैस डिफेरेंस को छूने पर बहुत दर्द होता था. उन्होंने टांके भी खुद ही लगाए.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क