शिक्षा अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी, मिली नोटों की गड्डियां, गिनने के लिए मंगाई गई मशीनें

Cash Currency (1)

Photo: IANS

The Hindi Post

बेतिया | बिहार के बेतिया में गुरुवार को विजिलेंस टीम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के घर पर छापेमारी की. इस दौरान तलाशी में बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई. इसे गिनने के लिए टीम की तरफ से मशीनें भी मंगाई गई हैं. तीन घंटे से ज्यादा समय से उनके घर पर छापेमारी चल रही है. उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने चहेते ठेकेदारों को ही काम दिया. इसके अलावा, उन पर कई शिक्षकों ने भी भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए हैं.

फिलहाल, अब तक उनके घर से कितनी रकम बरामद हुई है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. रजनीकांत खुद मौके पर मौजूद हैं, जहां उनसे पूछताछ जारी है.

वहीं, उन पर लगे आरोपों की जांच विजिलेंस टीम की तरफ से की जा रही है. इसके अलावा, उन पर आय से अधिक संपत्ति के भी आरोप लग चुके हैं. बेतिया, समस्तीपुर और दरभंगा स्थित उनके ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है. उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग धनार्जन करने के लिए किया. गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई.

रजनीकांत पिछले तीन सालों से बेतिया में शिक्षा पदाधिकारी के पद पर तैनात हैं. वो 2005 से इस सेवा में हैं. वो दरभंगा, समस्तीपुर सहित अन्य जिलों में भी बतौर शिक्षा अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. ऐसे में उन पर लगे आरोप गंभीर बताए जा रहे हैं.

बता दें कि हाल के दिनों में शिक्षा विभाग में वित्तीय अनियमितता को लेकर कई अधिकारियों पर कार्रवाई की गई. हाल ही में स्कूलों में बेंच डेस्क की खरीदारी में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया था. इससे पहले किशनगंज और पूर्वी चंपारण में भी शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ वित्तीय अनियमितता को लेकर कार्रवाई हो चुकी है.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!