पाकिस्तान में बिजली को लेकर हाहाकार, पूरे देश में पावर गायब

0
315
सांकेतिक तस्वीर | Pixabay
The Hindi Post

इस्लामाबाद | पाकिस्तान में बिजली वितरण प्रणाली ठप होने के बाद सोमवार को लाखों पाकिस्तानियों बिना बिजली के है. पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय ग्रिड की फ्रीक्वेंसी में अचानक कमी आने के बाद देश भर में बिजली गुल हो गई. शुरुआती रिपोर्टस के अनुसार, सुबह 7:34 बजे नेशनल ग्रिड सिस्टम की सिस्टम फ्रीक्वेंसी घट गई, जिस वजह से बिजली व्यवस्था चरमरा गई. मंत्रालय ने कहा कि सिस्टम को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं.

स्थानीय मीडिया ने मंत्रालय के अधिकारियों के हवाले से बताया कि सिस्टम को पूरी तरह से बहाल करने में 24 घंटे लग सकते हैं. स्थानीय रिपोर्टस के अनुसार, राजधानी इस्लामाबाद, लाहौर, कराची, पेशावर और क्वेटा सहित सभी प्रमुख शहरों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है. क्वेटा इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि बलूचिस्तान प्रांत के 22 जिलों में बिजली नहीं है.

आईएएनएस


The Hindi Post