UP: सड़क किनारे कार खड़ी करके लड़की ने बनाई रील, VIDEO सामने आने के बाद यातायात पुलिस ने काटा 17 हजार का चालान

0
1022
The Hindi Post

युवाओं में आजकल रील्स (छोटे वीडियो) बनाने का बहुत क्रेज है. सभी युवा सोशल मीडिया के माध्यम से जल्द ही फेमस हो जाना चाहते है. पर रील्स बनाने में बहुत बार वो अलग-अलग तरह के कानून तोड़ देते है. कुछ लोग जानबूझकर नियम तोड़ते है और कुछ अनजाने में. अब ताजा मामला यूपी के गाज़ियाबाद से सामने आया है जहाँ एक लड़की सड़क किनारे गाडी रोक कर रील्स बनाने लगी. जैसे ही उसकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, पुलिस ने तुरंत ही कार्रवाई कर दी.

दरअसल, साहिबाबाद थाना अंतर्गत एलिवेटेड रोड पर एक युवती ने कार खड़ी करके वीडियो बनाया. उसका वीडियो रविवार को इंटरनेट पर वायरल हो गया. अब यातायात पुलिस ने युवती की कार का 17 हजार रुपये का चालान काटा है.

Challan of Rs 17000

साहिबाबाद कोतवाली में कार नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज हुई. 16 सेकंड के वीडियो में दिख रहा है कि लाल कार एलिवेटेड रोड पर खड़ी है. एक युवती उसके सामने खड़ी होकर वीडियो बना रही है. लड़की डांस करते हुए नजर आ रही है. वही सड़क पर वाहन तेज गति से दौड़ रहे हैं.

वीडियो को संज्ञान में लेकर साहिबाबाद कोतवाली पुलिस ने कार नंबर के आधार पर युवती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. यातायात पुलिस ने उसका 17 हजार रुपये का चालान काटा है. सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद पूनम मिश्रा ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की गई है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post