एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने वर्कआउट के दौरान 80 किलोग्राम वजन उठाया, वीडियो हुआ वायरल

Photos: Instagram/Disha Patani
एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह वर्कआउट करती दिख रही है. पर यह वर्कआउट का कोई साधारण वीडियो नहीं है. इसमें वह 80 किलोग्राम वजन उठाती नज़र आ रही है.
दिशा ने पांच बार 80 किलोग्राम वजन उठाया. उनके इस वीडियो पर काफी फैंस ने रियेक्ट किया. टाइगर श्रॉफ ने रियेक्ट करते हुए लिखा “वंडर वुमन”
टाइगर की बहन किशु श्रॉफ ने सबसे पहले रियेक्ट किया और लिखा, “यू र फायर” (You’re fireeee)
टाइगर श्रॉफ की माँ ने भी रियेक्ट किया और लिखा “बीस्ट” (Beast)
जैसा की आपको पता ही है दिशा में फिटनेस को लेकर एक अलग ही पैशन है. वह पहले भी सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो शेयर कर चुकी है जिसमें वह वर्कआउट करती हुई दिख रही है.
दिशा ने हाल में ही ‘यह काली काली आँखें” गाने पर जो एक रीमिक्स है पर ज़बरदस्त डांस किया है. यह गाना नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज यह काली काली आँखें के लिए शूट किया गया था.
यह ‘काली काली आँखें’ गाना सबसे पहले शाहरुख़ खान और काजोल पर फिल्माया गया था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क