Shikhar Dhawan को सोशल मीडिया पर बदनाम नहीं कर पाएंगी उनकी पत्नी आयशा, कोर्ट ने लगाई रोक

0
180
फोटो: इंस्टाग्राम
The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन की पत्नी को उन पर अपमानजनक आरोप लगाने से रोक दिया है. फैमिली कोर्ट ने धवन की पत्नी (जो उनसे अलग रह रही है), को उनके (धवन) खिलाफ कुछ भी अपमानजनक पोस्ट नहीं करने (सोशल मीडिया) या ऐसा कुछ भी नहीं बोलने का निर्देश दिया, जिससे उनकी प्रतिष्ठा धूमिल हो. न्यायाधीश हरीश कुमार ने शनिवार को यह फैसला सुनाया.

बता दे कि धवन की पत्नी आयशा मुखर्जी ऑस्ट्रेलियाई नागरिक है.

धवन ने आयशा मुखर्जी के खिलाफ अदालत में एक याचिका दायर की थी, जिसमें दावा किया गया था कि उनकी अलग रह रही पत्नी उन्हें उनका करियर बर्बाद करने की धमकी दे रही हैं. याचिका में यह भी कहा गया है कि आयशा ने दिल्ली कैपिटल्स (आईपीएल फ्रेंचाइजी) के मालिक धीरज मल्होत्रा की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के उद्देश्य से मैसेज सर्कुलेट किए थे.

धवन का एक बेटा है, जो इस समय ऑस्ट्रेलिया में आयशा मुखर्जी के साथ रह रहा है.

आईएएनएस


The Hindi Post