दिल्ली सीएम आतिशी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

The Hindi Post

नई दिल्ली | बीती रात कालका जी विधानसभा क्षेत्र में जमकर हंगामा हुआ था. इस हंगामे के बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी गोविंदपुरी थाने पहुंची. थाने पहुंच कर उन्होंने पुलिस से दिल्ली की झुग्गी बस्तियों के लोगों को भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा धमकाने की शिकायत की.

आतिशी का आरोप है कि उनकी शिकायत देने के बाद पुलिस ने उल्टा उनके और AAP कार्यकर्ताओं के खिलाफ ही दो मामले दर्ज कर दिए. इस पर नाराजगी जताते हुए आतिशी ने सवाल किया कि चुनावी प्रक्रिया की धज्जियां और कितनी उड़ाई जाएंगी.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली चुनाव के प्रचार का समय कल समाप्त हो गया था, लेकिन देर रात तक अलग-अलग पार्टियों के कार्यकर्ता कई जगहों पर प्रचार करते हुए देखे गए. इससे कई जगहों पर हंगामा हुआ. सबसे ज्यादा हंगामा कालका जी में हुआ जहां से मुख्यमंत्री आतिशी चुनाव लड़ रहे है. इस घटना के बाद गोविंदपुरी पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन के तहत आतिशी और उनके समर्थकों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली.

आरोप है कि आतिशी 10 गाड़ियों और 50-60 समर्थकों के साथ फतेह सिंह मार्ग पर पहुंची थी. जब पुलिस ने आचार संहिता का हवाला देते हुए उन्हें वहां से जाने का आदेश दिया तो उन्होंने मना कर दिया. चुनाव आयोग की शिकायत पर उनके खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है.

दूसरे मामले में, आतिशी के समर्थकों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस पर हमले का आरोप है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में भी केस दर्ज किया है.

वहीं, भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के भतीजे मनीष बिधूड़ी के खिलाफ ‘रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपुल्स एक्ट’ के तहत कार्रवाई की गई है. एक गाड़ी में संदिग्ध सामान होने की सूचना मिली थी. हालांकि जांच में कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं बरामद हुआ.

पुलिस के मुताबिक, “4 फरवरी की रात 12:30 बजे कालका जी (एसी-51) से AAP उम्मीदवार आतिशी और उनके 50-70 समर्थक फतेह सिंह मार्ग पर मौजूद थे. पुलिस ने उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन का हवाला देते हुए वहां से जाने का निर्देश दिया. एफएसटी की शिकायत पर, गोविंदपुरी पुलिस स्टेशन में धारा 223 बीएनएस और 126 आरपी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.”

आतिशी ने चुनाव आयोग पक्षपात का आरोप लगाया है. उनका कहना है, “रमेश बिधूड़ी के परिवार के सदस्य खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं लेकिन चुनाव आयोग और पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.”

 

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!