दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर दो मालगाड़ियों में टक्कर, इंजन और गार्ड का डिब्बा पटरी से उतरा

The Hindi Post

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में दो मालगाड़ियों में टक्कर हो गई. एक मालगाड़ी ट्रैक पर खड़ी थी, तभी पीछे से दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि आगे खड़ी मालगाड़ी का इंजन और गार्ड का डिब्बा ट्रैक से नीचे जा गिरा.

हादसे में दोनों ट्रेनों के लोको पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना मंगलवार सुबह करीब 8 बजे DFC यानि डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर हुआ. इस ट्रैक पर सिर्फ मालगाड़ियां ही चलती हैं. ऐसे में यात्री ट्रेनों पर घटना का असर नहीं हुआ. रेलवे के सीनियर अफसर मौके पर पहुंच गए हैं.

दोनों ट्रेनों के लोको पायलटों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहत और बचाव कार्य जारी है. ट्रैक को क्लियर करवाया जा रहा है. हादसा कानपुर-फतेहपुर के बीच खागा में पांभीपुर के पास हुआ.

सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं. गनीमत रही की इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!