महाकुंभ 2025 : संगम में प्रधानमंत्री मोदी ने किया पवित्र स्नान

The Hindi Post

महाकुंभ नगर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संगम के त्रिवेणी घाट पर आस्था की डुबकी लगाई. उन्होंने रुद्राक्ष हाथ में ले मंत्रोच्चारण भी किया. पीएम मोदी सुरक्षा घेरे में थे और उन्होंने अकेले ही स्नान किया, कोई गणमान्य व्यक्ति उनके साथ नहीं था.

प्रधानमंत्री स्नान के दौरान भगवा वस्त्र पहने हुए दिखाई दिए. गंगा मैया में डूबकी लगाने के बाद उन्होंने भगवान भास्कर को अर्घ्य भी दिया. तकरीबन 5 मिनट तक पीएम मोदी ने मंत्र का जाप करते हुए सूर्य पूजा की. इस दौरान सुरक्षाकर्मी उन्हें घेरे रहे. संगम तक वह बोट में बैठकर पहुंचे. उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे.

दोनों एक-दूसरे के सामने बैठे दिखे. दोनों नेता मोटर बोट में बातचीत करते हुए संगम तक पहुंचे.

वहीं, पीएम मोदी के दौरे के दौरान श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसका खास ख्याल रखा गया. वह बमरौली एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से अरैल पहुंचे. वहां से बोट से मेला क्षेत्र गए. मोदी के दौरे को देखते हुए मेले की सुरक्षा बढ़ा दी गई.

इससे पहले प्रयागराज पहुंचने पर प्रधानमंत्री का स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने किया.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!