इंदौर में कोरोना से मरे मरीज की जेब कटी, मोबाइल चोरी

0
374
प्रतीकात्मक इमेज
The Hindi Post

इंदौर | मध्यप्रदेश के इंदौर से कोरोना मरीज की मौत के बाद अस्पताल में जेब कटने और मोबाइल चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया गया है कि एमजीएम चिकित्सा महाविद्यालय के अधीन संचालित एमटीएच अस्पताल में हरीश गौड़ (36) को मई माह में भर्ती कराया गया था। उसकी तीन दिन बाद मौत हो गई। वह कोरोना संक्रमित था। हरीश के साले मनीष गौड़ का कहना है कि वह जब शव लेने पहुंचा तो उसके मृत जीजा की जेब से पर्स, मोबाइल गायब था। अस्पताल कर्मचारियों ने शव सौंप दिया और सामान बाद में देने की बात कही। एक माह से ज्यादा का वक्त गुजर गया है, मगर अब तक उसे सामान नहीं लौटाया गया है।

सेंटल कोतवाली के थाना प्रभारी वी.डी. त्रिपाठी ने आईएएनएस को बताया कि उनके पास हरीश गौड़ के परिवार के सदस्य ने लिखित शिकायत शुक्रवार को दी है। शिकायत में मोबाइल गायब होने की बात कही गई है। पुलिस जांच कर रही है।

आईएएनएस


The Hindi Post