विश्व स्वास्थ्य संगठन का बड़ा एलान – अब COVID-19 नहीं है ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी

0
381
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ट्रेडोस घेब्रेयसिस (फाइल फोटो: आईएएनएस)
The Hindi Post

विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि डब्ल्यूएचओ (WHO) ने शुक्रवार को एलान कि कोविड-19 अब ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी (वैश्विक स्वास्थ्य आपात स्थिति) नहीं है.

WHO के महानिदेशक डॉ टेड्रोस ने कहा, “कल कोविड-19 इमरजेंसी कमेटी की 15 वीं बार बैठक हुई. इसमें मुझसे कहा गया है कि मैं दुनिया में कोविड-19 के वैश्विक हेल्थ इमरजेंसी के दायरे से बाहर होने का एलान कर दूं. मैंने उनकी सलाह मान ली है. “

हालांकि WHO ने साफ किया है कि कोरोना अभी भी ग्लोबल हेल्थ थ्रेट (खतरा) बना हुआ है.

डॉ टेड्रोस ने यह भी कहा कि पिछले हफ्ते हर तीन मिनट में Covid-19 एक जान ले रहा था. यानि हर तीन मिनट में Covid-19 से एक व्यक्ति की मौत हो रही थी.

WHO ने बताया कि 30 जनवरी 2020 को कोविड को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया गया था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post