जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 5 जवान शहीद

0
764
सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)
The Hindi Post

जम्मू | जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कंडी इलाके में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हो गए. इस मुठभेड़ में कुछ आतंकियों के भी मारे जाने का अनुमान है. फिलहाल इलाके में ऑपरेशन जारी है.

सेना ने एक बयान में कहा कि पुख्ता जानकारी होने पर कि राजौरी सेक्टर के कंडी जंगल में आतंकी छिपे हुए है, 3 मई को एक जॉइंट ऑपरेशन लॉन्च किया गया. 5 मई को सुबह 7:30 बजे एक खोज दल को गुफा में छुपे आतंकवादियों की जानकारी हुई. इस क्षेत्र में घना जंगल है और यह गुफा चट्टानों के बीच है.

मुठभेड़ में दो जवान मौके पर शहीद हो गए थे और 4 घायल जवानों को इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से लेकर जाया गया था. बाद में इलाज के दौरान तीन और जवानों ने दम तोड़ दिया.

सेना ने कहा कि आसपास से अतिरिक्त टीमों को मुठभेड़ स्थल पर बुला लिया गया है.

सेना ने आगे कहा, “प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार आतंकवादियों का एक समूह इस इलाके में फंसा हुआ है. वही अनुमान है कि मुठभेड़ में कुछ आतंकी भी मारे गए है. अभियान जारी है.”

और जानकारी मिलने पर इस खबर को अपडेट किया जाएगा.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post