कांग्रेस ने झारखंड के 3 विधायकों को किया सस्पेंड, सरकार गिराने की साजिश में एफआईआर
रांची | पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में बड़ी मात्रा में कैश (नकदी) के साथ पकड़े गये झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों – डॉ इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप को पार्टी ने सस्पेंड कर दिया है. झारखंड कांग्रेस के प्रभारी और पार्टी के केंद्रीय महासचिव अविनाश पांडेय ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि तीनों विधायकों पर लगे आरोपों के मद्देनजर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने यह फैसला लिया है.
इस बीच कांग्रेस के बेरमो क्षेत्र के विधायक अनूप सिंह ने रविवार सुबह 11 बजे इन तीनों विधायकों के खिलाफ रांची के अरगोड़ा थाने में राज्य की सरकार को गिराने की साजिश के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है.
Wads of cash recovered from the vehicle of sitting #Congress MLA from #Jharkhand. Vehicle belongs to Irfan Ansari, MLA #Jamtara. He himself & 2 more congress MLAs – Rajesh Kachhap & Naman Bixal Kongari were travelling to Jharkhand when Howrah police intercepted the car. pic.twitter.com/N4qJgLULCx
— Tushar Kanti Ghosh (@AITCTushar) July 31, 2022
बता दें कि शनिवार की देर शाम झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों – डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिला अंतर्गत पंचला थाना के रानी हाट में नोटों के बैग के साथ पकड़ा गया था. देर रात नोटों की गिनती हुई तो कुल रकम 48 लाख रुपये पायी गयी. ये तीनों विधायक दो अन्य सहयोगियों के साथ एक एसयूवी में जा रहे थे जब इनको पकड़ा गया.
पश्चिम बंगाल की पुलिस ने खुफिया इनपुट के आधार पर इन्हें चेकिंग के दौरान पकड़ा. इस एसयूवी पर झारखंड के जामताड़ा विधायक का बोर्ड लगा था. खबर है कि पुलिस हिरासत में लिये गये तीनों विधायक गाड़ी से मिले कैश के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके.
#BREAKING Wads of cash recovered from the vehicle of sitting #Congress MLA from #Jharkhand. Vehicle belongs to Irfan Ansari, MLA #Jamtara. He himself & 2 more congress MLAs – Rajesh Kachhap & Naman Bixal Kongari were travelling to Jharkhand when Howrah police intercepted the car. pic.twitter.com/rerct6Kiip
— Tamal Saha (@Tamal0401) July 30, 2022
झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि कांग्रेस संविधान की परंपरा है कि पार्टी का कोई भी विधायक अगर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाया जाता हैं तो उन्हें तत्काल ही सस्पेंड कर दिया जायेगा. संविधान के नियम के तहत ही तीनों विधायकों को सस्पेंड किया गया है. अब पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. उनसे भी पूछताछ की जायेगी. जांच में जो भी बात सामने आएगी, पार्टी आगे उसी स्तर पर कार्रवाई करेगी.
इधर कांग्रेस के एक अन्य विधायक अनूप सिंह की शिकायत है कि ये तीनों विधायक झारखंड की सरकार को गिराने की साजिश में लिप्त हैं. पश्चिम बंगाल में भारी मात्रा में कैश के साथ पकड़े जाने से यह साफ हो गया है कि पैसों की बदौलत सरकार को गिराने की साजिश की जा रही है. उन्होंने रांची के अरगोड़ा थाने में इस बाबत लिखित तहरीर दी है, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे विधायक अनूप सिंह के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी थे.
आईएएनएस