The Hindi Post
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने पांचवा मेडल जीत लिया है। पुरुष वेटलिफ्टिंग में भारत के जेरेमी लालरिनुंगा ने 67 किलोग्राम स्नैच स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने कुल 300 किलो भार उठाया।
इस बार के कॉमनवेल्थ खेलों में भारत ने अभी तक 2 गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिए है। हालांकि पांचों मेडल देश को वेटलिफ्टिंग में ही मिले है।
शनिवार को टोक्यो ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम वर्ग में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता था।
इसी प्रतिस्पर्धा में संकेत सरगर और बिंदिया रानी देवी ने अपनी अपनी कैटेगरी में रजत पदक जीता था। इन दोनों के अलावा, गुरूराजा पुजारी ने 61 किलोग्राम वर्ग में देश के लिए ब्रोंज (कांस्य) मेडल जीता था।
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
The Hindi Post