कॉमेडियन सुनील पाल का अपहरण कर उन्हें 24 घंटे रखा गया था बंधक, बदमाशों ने मोटी रकम वसूल कर उन्हें सड़क पर छोड़ दिया था

The Hindi Post

मेरठ | मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल को दो दिसंबर को अगवा कर लिया गया था. अपहरणकर्ताओं ने उन्हें 24 घंटे तक मेरठ में बंधक बनाकर रखा था. इसके बाद उनसे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए आठ लाख रुपये वसूले गए थे. बाद में उन्हें छोड़ दिया गया था.

सुनील पाल को एक घर में रखा गया था. उनकी आंखों पर पट्टी बंधी रहती थी. अपहरणकर्ताओं ने वसूली गई फिरौती की रकम से जूलरी (जेवर) खरीदे थे. इसको लेकर कॉमेडियन ने मुंबई के सांताक्रुज थाने में मामला दर्ज कराया है.

वहीं, अब मेरठ के ज्वेलरी विक्रेता का अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है. बता दें कि अपहरणकर्ताओं ने मेरठ सदर थाना क्षेत्र के आकाश गंगा ज्वेलर्स से करीब चार लाख रुपए के आभूषण खरीदे थे. इसके बाद आरोपियों ने लालकुर्ती के सर्राफा व्यापारी अक्षत सिंघल की दुकान से करीब 2.25 लाख रुपए की खरीदारी की थी. दोनों ही जगह से सुनील पाल के नाम से आभूषण के बिल बनवाए गए थे. इसके लिए सुनील पाल का आधार और पैन कार्ड दिया गया था. सुनील पाल के मोबाइल से ही ऑनलाइन पेमेंट की गई थी.

सर्राफ ने इस मामले की शिकायत लालकुर्ती थाने में दर्ज कराई है. वहीं मेरठ के एसएसपी ने भी जांच की बात कही है.

जानकारी के अनुसार, कॉमेडियन सुनील पाल को दो दिसंबर की रात हरिद्वार में किसी इवेंट में प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया गया था. इसके लिए वह दो दिसंबर को मुंबई से दिल्ली फ्लाइट से आए. आरोप है कि पांच-छह आरोपियों ने दिल्ली में उनका अपहरण कर लिया. अपहरणकर्ता उन्हें कार में बैठाकर मेरठ ले गए. इस दौरान उनकी आंखों पर पट्टी बंधी थी. इससे वह कुछ देख नहीं पाए.

इसके बाद सुनील पाल को मेरठ की एक सड़क पर छोड़कर बदमाश फरार हो गए थे. जेवेलर अक्षित सिंघल का खाता फ्रीज होने और मुंबई पुलिस की कॉल आने पर पूरा मामला सामने आया. वहीं पुलिस अब दो दिसंबर की रात से तीन दिसंबर की रात के बीच के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

वहीं अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बाहर आए मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल का एक वीडियो सामने आया है. उन्‍होंने अपने फैंस को मैसेज दिया. उन्होंने कहा, ”दोस्तों अब मैं बिल्कुल ठीक हूं. दो तारीख को मेरी किडनैपिंग हुई थी लेकिन अब मैं पूरी तरह सुरक्षित हूं. आपका प्यार और दुआ हमेशा मेरे साथ रही है, इसके लिए मैं दिल से शुक्रगुजार हूं.”

आगे कहा, ”बाकी सारी जानकारी मैं आपको धीरे-धीरे बताता रहूंगा. फिलहाल, बस ये जान लीजिए कि मैं ठीक हूं. यह घटना दिल्ली के बॉर्डर से मेरठ की तरफ हुई थी. बाकी की बातें समय आने पर आपको बताऊंगा. आप सभी की दुआ और समर्थन मेरे साथ है, हमेशा रहेगा.”

Reported By: IANS

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!