चीन में फिर रहस्यमयी बीमारी का कहर, बच्चे सबसे ज्यादा बीमार, अस्पतालों में बेड फुल

प्रतीकात्मक फोटो

The Hindi Post

चीन में इस समय हाहाकार मचा है. इसका कारण है बच्चों में फैल रही निमोनिया से मिलती जुलती बीमारी. बच्चों को बुखार आ रहा है और उनकी सांस फूल रही है. आलम यह है कि अस्पतालों में बेड भरे हुए है.

बीजिंग, लियाओनिंग और अन्य प्रांतो के अस्पतालों में बच्चों की भारी भीड़ है. ये सभी बच्चे बीमार है. प्रभावित प्रांतो में कक्षाएं भी निलंबित हो सकती है. यानि बीमार बच्चों को स्कूल आने से मना किया जा रहा है. वही जो बच्चे स्वस्थ है उनके बीमार पड़ने की आशंका के चलते, स्कूल विचार कर रहे है कि कक्षाओं को निलंबित कर दिया जाए.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, “केवल छात्र ही नहीं बल्कि शिक्षक भी बीमार है. वे भी निमोनिया से संक्रमित हैं.”

बीमार हुए बच्चों में तेज बुखार सहित कई लक्षण देखने को मिल रहे हैं. पर अभी तक ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि यह संक्रमण घातक है. एक सच यह भी है कि बच्चों को यह संक्रमण क्यों हो रहा है इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है.

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अगर बच्चों को बुखार, खांसी या जुखाम की समस्या है तो उन्हें स्कूल आने से रोका जा रहा है.

रिपोर्ट के अनुसार, लियाओनिंग प्रांत में डालियान चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में ढेरों बीमार बच्चे है. वही पारंपरिक चीनी चिकित्सा अस्पतालों और केंद्रीय अस्पतालों में भी मरीजों की लंबी कतारें हैं.

डालियान सेंट्रल हॉस्पिटल के एक स्टाफ सदस्य के अनुसार, “मरीजों को 2 घंटे तक लाइन में इंतजार करना पड़ रहा है.”

कुछ पर्यवेक्षकों का अनुमान है कि इस बीमारी का कारण माइकोप्लाज्मा निमोनिया हो सकता है, जिसे आमतौर पर “वॉकिंग निमोनिया” के रूप में जाना जाता है.

फिलहाल चीन के लोगों में खौफ है. खौफ है इस बीमारी का. सबसे खास बात यह है कि जो स्थिति चीन के लियाओनिंग में बन रही है, ऐसी ही स्थिति चीन के वुहान शहर में दिसंबर 2019 में बनी थी और फिर कोरोना महामारी ने जन्म लिया था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!