इवेंट में ‘फटे जूते’ पहनकर पहुंचे सलमान खान, वायरल हुई फोटो

The Hindi Post

बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान को हाल ही में एक इवेंट में फटे हुए जूते पहने देखा गया. इस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.

वायरल फोटो में सलमान ब्लैक फॉर्मल शर्ट और मैचिंग पैंट पहने हुए दिख रहे है लेकिन सलमान के फैंस का ध्यान जिस चीज ने खींचा वो थे उनके फटे हुए काले जूते.

उनके जूतों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

इसके बाद फैंस ने अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया. एक ने लिखा, “अमीर इतना बनो कि… जो तुम फटा हुआ पहनो तो लोग बुराई नहीं इसे सादगी कहें.”

दूसरे ने मजाकिया तौर पर कमेंट में कहा, ”इसकी कीमत 1.7 लाख है.”

एक अन्य ने कहा, ”रिलेक्स दोस्तों, सलमान एक नया फैशन लाने की कोशिश कर रहे है.”

सलमान की नवीनतम फिल्म ‘टाइगर 3’ वाईआरएफ के आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित और मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित है. फिल्म फिलहाल ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!